शनिवार धनबाद के लिए इस सीजन का अबतक का सबसे गर्म दिन रहा. शनिवार को यहां का अधिकतम पारा 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तेज धूप व लू से लोग बेहाल रहे. हालत ऐसी हो गयी कि टुंडी, धनबाद व निरसा में लू लगने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि धनबाद के शहरी क्षेत्र सहित कुछ इलाकों में लोगों के बेहोश होने की सूचना है. हालांकि शाम में आसमान में छिटपुट बादल छाये, कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी हुई, लेकिन इससे राहत नहीं मिली. हद यह कि बिजली कट में थोड़ी भी कमी नहीं आयी. इस वजह से तबाही का आलम रहा. बता दें कि शनिवार को सुबह से ही मौसम का तेवर तल्ख था. दिन चढ़ते-चढ़ते सूर्य की किरणें और तीखी हो गयीं. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार जहां इस सीजन का अबतक का सबसे गर्म दिन रहा, वहीं अभी कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है|
सड़कों पर सन्नाटा, कार्यालयों में भी भीड़ नहीं
सुबह से ही लू चलने के कारण दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा छा गया. सरकारी दफ्तरों में भी लोगों की भीड़-भाड़ नहीं थी. चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे. धनबाद में जेठ माह से ज्यादा गर्मी आषाढ़ में पड़ रही है. पिछले 20 दिनों से यहां का अधिकतम पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा, तो न्यूनतम भी 30 डिग्री के आसपास रहा. शनिवार को भी न्यूनतम पारा 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस वजह से गर्मी में कोई कमी नहीं आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार यहां मानसून के सक्रिय होने में तीन-चार दिन और लगेंगे.
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग के बाद, इसरो के मून मिशन चंद्रयान-3 के लैंडर ने चांद की एक अद्वितीय…
इसरो के महत्वाकांक्षी तीसरे चंद्रमा मिशन 'चंद्रयान-3' के लैंडर मॉड्यूल (एलएम) ने बुधवार शाम चंद्रमा की सतह को चूम कर…
लखीमपुर, जासं: एक घरेलू मामले की रोशनी में, मोहम्मदी नगर के मुहल्ले में जुआ खेल रहे दो भाइयों के बीच…
आईएसआई एजेंट कलीम के पकड़ने के बाद, उनकी गली में दहशत फैली है। गली के 10 घरों पर ताले लगे…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मौसम में हो रहे बदलाव की समीक्षा करने के लिए आज हवाई…
पटना की कोतवाली पुलिस ने नट खलीफा गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के घरों…