धनबाद में पारा 44 के पार, लू से पुलिस लाइन के जवान सहित चार की मौत, कई बेहोश

Posted by: Videh News| Updated Date: Sun, Jun 18, 2023, 10:42 AM IST
धनबाद में पारा 44 के पार, लू से पुलिस लाइन के जवान सहित चार की मौत, कई बेहोश

शनिवार धनबाद के लिए इस सीजन का अबतक का सबसे गर्म दिन रहा. शनिवार को यहां का अधिकतम पारा 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तेज धूप व लू से लोग बेहाल रहे. हालत ऐसी हो गयी कि टुंडी, धनबाद व निरसा में लू लगने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि धनबाद के शहरी क्षेत्र सहित कुछ इलाकों में लोगों के बेहोश होने की सूचना है. हालांकि शाम में आसमान में छिटपुट बादल छाये, कहीं-कहीं हल्की बूंदा-बांदी हुई, लेकिन इससे राहत नहीं मिली. हद यह कि बिजली कट में थोड़ी भी कमी नहीं आयी. इस वजह से तबाही का आलम रहा. बता दें कि शनिवार को सुबह से ही मौसम का तेवर तल्ख था. दिन चढ़ते-चढ़ते सूर्य की किरणें और तीखी हो गयीं. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार जहां इस सीजन का अबतक का सबसे गर्म दिन रहा, वहीं अभी कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं है|

सड़कों पर सन्नाटा, कार्यालयों में भी भीड़ नहीं

सुबह से ही लू चलने के कारण दोपहर होते-होते सड़कों पर सन्नाटा छा गया. सरकारी दफ्तरों में भी लोगों की भीड़-भाड़ नहीं थी. चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे. धनबाद में जेठ माह से ज्यादा गर्मी आषाढ़ में पड़ रही है. पिछले 20 दिनों से यहां का अधिकतम पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा, तो न्यूनतम भी 30 डिग्री के आसपास रहा. शनिवार को भी न्यूनतम पारा 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस वजह से गर्मी में कोई कमी नहीं आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार यहां मानसून के सक्रिय होने में तीन-चार दिन और लगेंगे.