ओडिशा: ढेंकनाल में टाटा स्टील्स की फैक्ट्री में भीषण विस्फोट; 19 लोग घायल; कंपनी ने स्टीम लीक बताई वजह

Posted by: Videh News| Updated Date: Tue, Jun 13, 2023, 11:20 AM IST
ओडिशा: ढेंकनाल में टाटा स्टील्स की फैक्ट्री में भीषण विस्फोट; 19 लोग घायल; कंपनी ने स्टीम लीक बताई वजह

ओडिशा के ढेंकनाल जिले के मेरामुंडली में टाटा स्टील की हॉट रोल्ड कॉइल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट फैक्ट्री की भट्ठी में हुआ। इस हादसे में कम से कम 19 लोग घायल हो गए। वहीं, इनमें से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें कटक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद टाटा स्टील ने भी एक बयान जारी किया है। इसमें कंपनी ने कहा है, “ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप के निकलने के कारण BFPP2 पावर प्लांट में दुर्घटना की खबर से हमें दुख है। दुर्घटना आज दोपहर 1:00 बजे (IST) के दौरान हुई। निरीक्षण कार्य के दौरान और साइट पर काम करने वाले कुछ लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है। दुर्घटना के तुरंत बाद सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया और क्षेत्र को बंद कर दिया गया।