
ओटीटी स्पेस ने ऐसे कई कलाकारों के करियर को संजीवनी दी है, जो किसी कारण से बिल्कुल गायब हो चुके थे या अपने टैलेंट के अनुपात में कामयाब नहीं हो पा रहे थे। इनमें अब करिश्मा तन्ना और हरमन बावेजा का नाम भी शामिल हो गया है, जो इन दिनों स्कूप की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं।
करिश्मा और हरमन बने नम्बर IMDb के टॉपर
IMDb हर हफ्ते पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी करता है, जो यूजर्स के वोटों के हिसाब से तैयार की जाती है। आइएमडीबी की वीकली रेटिंग के अनुसार, टॉप 10 कलाकारों की लिस्ट में करिश्मा पहले स्थान पर रही हैं, वहीं दूसरे स्थान पर हरमन बावेजा ने कब्जा किया है।