देश में तैयार हुआ डिजिटल मार्केटिंग का एक बड़ा बाजार, जानें इसमें क्या हैं करिअर संभावनाएं

Posted by: Videh News| Updated Date: Tue, Jun 13, 2023, 3:49 PM IST
देश में तैयार हुआ डिजिटल मार्केटिंग का एक बड़ा बाजार, जानें इसमें क्या हैं करिअर संभावनाएं

देश में 5जी टेक्नोलॉजी आ चुकी है। लोग अब इंटरनेट का और सुगमता से इस्तेमाल कर पा रहे हैं। पहले 2जी नेटवर्क में जहां इंटरनेट स्पीड बहुत कम रहा करती थी फिर 3जी ने आकर इसमें थोड़ा सुधार किया। रिलायंस जब 4जी नेटवर्क जियो लेकर आया तब किसी ने सोचा नहीं होगा कि इससे देश में एक बड़ी डिजिटल क्रांति आ सकती है लेकिन आज 142 करोड़ की आबादी वाले देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर 32 करोड़, ट्विटर पर तकरीबन 23 करोड़ और इंस्टाग्राम पर करीब 26 करोड़ उपयोग कर्ता हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य, मनोरंजन, शिक्षा, टूरिज्म समेत हर क्षेत्र में काम करने वाली देश विदेश की बड़ी – बड़ी कंपनियां अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एड दे रहीं हैं। जहां वह सीधे लोगों की पसंद न पसंद को समझ रहीं हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध करोड़ों यूजर्स के लिए लाखों उद्यम ऑफलाइन से खुद को ऑनलाइन ले आए हैं और अब डिजिटली मार्केटिंग कर रहे हैं। इससे देश में डिजिटल मार्केटिंग का एक बड़ा बाजार तैयार हो चुका है। हर वर्ष ये इंडस्ट्री लाखों युवाओं को शानदार करिअर बनाने का अवसर दे रही है। एक सर्वे के अनुसार आने वाले 3-4 वर्षों में देश को 6.5 करोड़ डिजिटली स्किल्ड लोगों की जरूरत होगी। अगर आप ग्रेजुएट हैं और एक बेहतर जॉब की आपको तलाश है तो देश की जानी माने डिजिटल मार्केटिंग ब्रांड सफलता डॉट कॉम के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के जरिए मात्र 2-3 महीने के अंदर एक शानदार जॉब हासिल कर सकते हैं।